Bareilly News : कांग्रेस और साधु का अनशन सिटी मजिस्ट्रेट ने जूस पिलाकर किया समाप्त
#bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #sspbareilly #congress_party #indian_national_congress #jawaharlalnehru
कांग्रेस और साधु का अनशन सिटी मजिस्ट्रेट ने जूस पिलाकर किया समाप्त
बरेली । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा चौकी चौराह पर लगाने की मांग करते हुए आठ दिन से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया इसके अलावा योगी कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजय देव नाथ महाराज जी भी अनशन पर बैठ गए।
मंगलवार को प्रशासन के अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल , नगर आयुक्त संजीव मौर्य, स्मार्ट सिटी के अधिकारी सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव धरना स्थल पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया नवंबर महीने के अंत तक पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा चौकी चौराह पर लग जाएगी अधिकारियों ने अनशन पर बैठे कांग्रेसियों को जूस पिलाकर घटना को समाप्त किया। उसके बाद चौराह पर बैठे हठयोगी विजय नाथ को भी जूस पिलाकर धरना समाप्त किया और उनको टैम्पो से उनकी मढ़ी पर भेज दिया।कांग्रेसियों का कहना है प्रशासन के कहने पर धरना स्थगित कर दिया हैं नवंबर तक नेहरु जी की प्रतिमा नहीं लगी अनशन दुबारा से शुरू कर दिया जाएगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल