UP News : जनपद मेरठ के विकास भवन सभागार में जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु की जा रही समीक्षा बैठक में पुराने वाहनों को स्क्रेप करने के निर्देश दिए.
मेरठ 24 अक्टूबर 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना जनपद मेरठ के विकास भवन सभागार में जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु की जा रही समीक्षा बैठक में पुराने वाहनों को स्क्रेप करने के निर्देश दिए. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों को ज्यादा से ज्यादा करें जागरूक करने, पराली खेतों में न जलाने के सुझाव दिए.
इसी क्रम में सर्किट हाउस से विकास भवन सभागार तक इलेक्ट्रिक वाहन में यात्रा की किसानो को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा सभी कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन इकाइयों को अपने-अपने परियोजना स्थल पर एवं उनके आसपास के क्षेत्र में व्यापक रूप से धूल नियंत्रण एवं पानी का समुचित छिड़काव सुनिश्चित करने हेतु एण्टी स्मोग गन, वाटर टैंकर द्वारा लगातार पानी का छिड़काव करने एवं नगर निगम को निर्देश दिए की शहरी क्षेत्र में सड़को की मशीनों द्वारा सफाई की जाये।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़