UK News- ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में सितारगंज में तहसील दिवस का आयोजन किया
सितारगंज(यू के ), (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में दुर्गा मन्दिर प्रांगण, शक्तिफ़ार्म, सितारगंज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये फ़रियादियो द्वारा लगभग 50 से अधिक समस्याओं/शिकायतो को ज़िलाधिकारी ने गम्भीरता से सुनते हुये अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। ज़िलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समस्या/शिकायते आम जनता द्वारा दी गयी है उन्हे अधिकारी/कर्मचारी गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आज शिविर में जो भी समस्याऐं प्राप्त हुई है सम्बन्धित अधिकारी उनका शीर्घ निस्तारण करायें उन्होने कहा कि अधिकारी सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान करें, यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो कड़ी कार्यवाही करते हुये वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्ठि की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। इस दौरान ज़िलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से शिविर में बनाये गये विकलांग प्रमाण पत्रों एवं जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। ज़िलाधिकारी ने शिविर में लगे स्टाॅलो का निरीक्षण किया व स्ंवय सहायता समूह के स्टाॅलों से ख़रीदारी भी की। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सर्वे करा लें ताकि जो भी वात्सल्य योजना के पात्र बच्चे है उनको तत्काल वात्सल्य योजना का लाभ मिल सके।