Tokyo Paralympics: 10 मीटर महिला एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंची रुबीना फ्रांसिस, शॉट पुट में भाग्यश्री से पदक जीतने की उम्मीद
टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भा्रत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल में पहुंच गई हैं। उनके अलावा शॉट पुट स्पर्धा में भाग्यश्री यादव पदक के लिए अपनी किस्मत आजमा रही हैं। आज भी कई खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी।
शूटिंग, निशानेबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स में कई भातीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। बीते छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुछ पांच पदक जीते। सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों से अधिक पदक जीतने की उम्मीद होगी। भारत के जो खिलाड़ी आज अपना दमखम दिखाएंगे उनमें रुबीना फ्रांसिस, भाग्यश्री जाधव, मरियप्पन थंगावेलु, राकेश कुमार, भाविना पटेल और सोनल पटेल सहित कई अन्य एथलीट शामिल हैं।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !