पालिका अध्यक्ष ब सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद उप जिलाधिकारी ने कराया धरने को समाप्त
नवाबगंज बरेली से खास खबर 15 दिन में सभासदों की मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
बरेली की तहसील नवाबगंज की नगर पालिका परिषद में कल तालाबंदी के बाद सभासद विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे उनकी मांग थी नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है लेकिन विकास के नाम पर पूरा नगर अछूता रहा 3 साल में कोई विकास नहीं हुआ और भ्रष्टाचार बड़ा आज दोपहर नगर पालिका नवाबगंज अध्यक्ष शहला ताहिर उप जिला अधिकारी नवाबगंज डॉ वेद प्रकाश मिश्रा दोनों लोग धरने को समाप्त करने के लिए पहुंचे वार्ता के लिए शहला ताहिर ने अपने सभी को सभासदों को अपने ऑफिस में बुलाया और सभासदों से धरने के संबंध में वार्ता शुरू की ,कई मुद्दों को लेकर पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर और सभासद विनोद गुप्ता के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन मामला बिगड़ता इससे पहले बराबर में बैठे एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने मामले को संभाल लिया मतभेद की खास बजा रही पालिका अध्यक्ष और सभासदों के बीच बातचीत ना होना उसी के साथ नगर में सफाई व्यवस्था विकास को लेकर भी सभासदों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की पालिका अध्यक्ष और सभासदों के बीच 15 दिन में मांगे मान लेने और विकास कार्य सुचारू रूप से शुरू करने की बात कही पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच उप जिलाधिकारी ने पुल का कार्य किया और समझौता में मुख्य भूमिका निभाई सभासदों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !