थाना हाफिज़गंज पुलिस ने पकड़ी 386 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब, 2 गिरफ्तार, एक फ़रार !
एसपी देहात और सी ओ नवाब गंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना हाफिज़गंज पुलिस ने रिठौरा चौकी पर रात में चेकिंग के दौरान डीसीएम केंटर में ले जाए जा रही ३८६पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की है और २अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है !
अभियुक्त बिलाल अहमद और वाजिद अली है जो हरिद्वार के रहने वाले है तीसरा अभियुक्त अफज़ल फरार हो गया ,पकडे गए अभियुक्तों ने बताया कि ये शराब हरियाणा के पानीपत से लोड की गई थी और बरेली पीलीभीत के रास्ते पटना ले जाइए जा रही थी ! पुलिस टीम में थाना प्रभारी सौरभ सिंह , दरोगा दीपक कुमार,सुभश चंद आर्य,और शिव कुमार ,योगेश कुमार ,इती शर्मा,प्रशांत कुमार,सचिन कुमार,श्रवण कुमार रहे !