IVRI का नाला चोक जलभराब को लेकर लोग सड़को पर उतरे लगाया जाम
बरेली की प्यारेलाल कालोनी , इंद्रा नगर कालोनी।, राजेंद्र नगर , पटेल नगर , राजीब कुञ्ज कालोनी , राजेन्द्र नगर के ब्लाक ABCE में भरा पानी में जल भराव से नाराज़ सभासद सतीश कातिब सभासद शशी सक्सेना और क्षेत्र बासी बैठे धरने पर लगाया डेलापीर पर जाम राजेंद्र नगर , इंद्रा नगर ,पटेल नगर राजीव कुंज,इलाकों में नाले बंद होने कारण पानी भर गया गुस्साए सभासदों शशि सक्सेना और सतीश कातिब धरने पर बैठ गए मेयर डॉक्टर उमेश गौतम के समझाने पर मामला शांत हुआ डेलापीर नाले की सफाई का काम शुरु हुआ कुछ लोग नाले की सफाई का विरोध कर रहे थे लोगो ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया सभासद भड़क गए पुलिस ने समझा कर मामला शांत कराया।