बरेली खपड़ैल गिरने से बच्चो सहित 7 दबे
बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव मनहेरा में शाम को खाना खाते समय खपड़ैल गिर गई जिसमें पूरा परिवार दब गया गांव बालो की मदद से सातो लोगो को बाहर निकाला घायलो में हेमराज ,संगीता , शिवानी, ज्योति,वीरावती ,शेरसिंह ,जशोदा को जिला अस्पताल पहुचाया।