SRMS मेडिकल कॉलेज के goodlife हॉस्पिटल मैं कोविड-19 टीकाकरण
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के goodlife हॉस्पिटल मैं ऑल राइट के संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक लेते हुए
अस्पताल के स्वप्न गुप्ता ने बताया की 10 मार्च को टीकाकरण की शुरुआत की गई थी और हर रोज 33 से 35 लोगों को टीकाकरण की खुराक दी जाती है समय सुबह 10:00 बजे से साईं 5:00 बजे तक
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !