श्री नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का पदभार संभाला
श्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का पदभार संभाल लिया। श्री नितिन गडकरी के पास केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री का भी पोर्टफोलियो है।

श्री नितिन गडकरी पिछली सरकार में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण राज्य मंत्री थे।
श्री नितिन गडकरी मई 2014 से ही लोकसभा सांसद हैं। श्री गडकरी इससे पहले वर्ष 1989 से वर्ष 2014 तक महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य थे। श्री गडकरी वर्ष 1995 से वर्ष 1999 तक महाराष्ट्र सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे।