श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत कौशल प्रतिस्परर्धा के दौरान टीम ओडिशा के विजेताओं के साथ संवाद किया
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज टीम ओडिशा के सदस्योंए के साथ संवाद किया जो भारत कौशल प्रतिस्पीर्धा में समग्र पदक तालिका में दूसरे स्थाोन पर रही है।
मंत्री महोदय ने पदक विजेताओं को बधाई दी और अगस्तस 2019 में रूस के कजान में आयोजित की जाने वाली विश्वन कौशल प्रतिस्पईर्धा में उनकी सफलता की कामना की। उन्हों ने विश्वत कौशल प्रतियोगिता के लिए ठोस तैयारियों हेतु इन पदक विजेताओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वाेसन दिया, ताकि वे विश्वोस्त्रीय प्रशिक्षण प्राप्तर कर सकें।
इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्रए प्रधान ने कहा कि युवा विजेताओं ने अनुकरणीय प्रतिभा, उत्कृिष्टख समर्पण और कड़ी मेहनत का परिचय दिया है। उनकी आकांक्षाओं ने उन्हें भारत कौशल प्रतिस्परर्धा में उत्कृिष्टक प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया है। उन्होंरने कहा कि ये युवा विजेता हमारे समय के ‘धर्मपद’ हैं। श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इन युवाओं विजेताओं ने ओडिशा की ख्याकति बढ़ायी है तथा उन्हेंृ इस बात का पूरा भरोसा है कि ये विजेता विश्वव कौशल प्रतिस्पार्धा में देश की ख्यािति बढ़ाएंगे।
मंत्री महोदय ने एक स्मृति और एक विशेष स्मारक नाबाकलेबारा सिक्के के साथ उनका अभिनंदन किया।