कोविड की दूसरी लहर से परिवार को बचाना सबकी अहम ज़िम्मेदारी-निर्भय सक्सेना

भारत में कोविड 19 वायरस की अब एक साल बाद चल रही दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। देश के राज्यों में हर दिन आने वाले नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। नागरिकों को अब समझना ही होगा कि कोविड 19 से अपने परिवार के बचाव के लिए मास्क और 2 गज की दूरी अब एक साल बाद और भी जरूरी है। बाहरी खानपान से बचना ही होगा। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा, देसी मसाले, भाप का सेवन, नियमित व्यायाम भी करना आवश्यक है। देश के अब वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोरोना के ताबड़तोड़ नए मामलों के पीछे सबसे बड़ी वजह इसके अलग-अलग वेरिएंट को पहचान अभी तक नहीं पाना हो सकता है। भारत में कोरोना के इन न्यू वेरिएंट्स को पता लगाने में देरी हो रही है जिसकी वजह से तबाही कई गुना अधिक हो सकती है। भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार, इससे न सिर्फ इलाज बल्कि कोविड वैक्सीन का असर भी प्रभावित हो सकता है।

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम भाजपा के बरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने कोविड वेक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली।अभी तक देश में कुल 9 करोड़ 01 लाख 98 हजार 673 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई भी जा चुकी है। देश मे कोरोना के मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रख यू पी के लखनऊ सहित कई जिलों, दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार से 60 घंटे का लोकडाउन भी होने जा रहा है। अब देश मे कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने से लोगों के दिल में एक बार फिर लॉकडाउन की दहशत हो रही है। कुछ लोग दिल्ली को छोड़कर वापस अपने गृह राज्यों को भी लौटने पर विचार कर रहे हैं। लोग नहीं चाहते कि अगर देश या दिल्ली में पुनः लॉकडाउन लगे तो उन्हें फिर से समस्या से गुजरना पड़ सकता है।
कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट बंद हो गए जबकि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए भी निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।
केंद्र सरकार ने भी कोरोना का टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है। इसके तहत यदि किसी सरकारी या निजी दफ्तर में 100 से ज्यादा लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं तो वहां केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जा सकता है। नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल की टीम इस कार्य को अंजाम देगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार ने कहा है कि राज्य टीकाकरण को बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से सरकारी एवं निजी कार्यालयों में केंद्र स्थापित शुरू कर सकते हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार पर कोविड वेक्सीन की पूरी मात्रा उपलब्ध नही कराने का आरोप लगा रहे हैं।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच एम्स और लोक नायक अस्पताल की नया पर्चा बनाने की कुछ सेवाएं नए मरीजों के लिए बंद कर दी गई हैं। देश में पिछले 24 घंटे मे कोविड 19 के 1 लाख 26 हजार 789 नए मामले आने के बाद कोविड के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई। 685 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 66 हजार 862 हो गई है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9 लाख 10 हजार 319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1करोड़ 18 लाख 51 हजार 393 है।
अभी तक देश में कुल 9 करोड़ 01 लाख 98 हजार 673 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। निर्भय सक्सेना बरेली। मोबाइल 9411005249

 

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: