रोहतास ने नासरीगंज को पेनाल्टी में 1-0 गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया

rohtas

स्थानीय नासरीगंज प्रखण्ड के मौना स्थित क्रीड़ा मैदान में डिएसएन क्लब, मौना के तत्वधान फुटबॉल का फाइनल मुकाबला सुकहरा डेहरी(नासरीगंज) बनाम बुढ़वल(रोहतास) के बीच शनिवार की शाम को खेला गया। इस रोमांचक मैच में बुढ़वल(रोहतास) ने सुकहरा डेहरी(नासरीगंज) को पेनाल्टी में 1-0 गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष(अल्पसंख्यक) अजहरुल हक उर्फ चुन्ने खान ने फीता काटकर व फुटबाल को कीक मारकर किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारा को बढ़ाता हैं। प्रतियोगिताओं का भी यही उद्देश्य है। खिलाड़ी हमेशा भाईचारे की भावना से खेलें। वैसे खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता। बल्कि हार से भी सबक लेकर ओर कड़ी मेहनत करें। तभी सफलता मिलेगी। संघर्ष करने वाला ही खेल के मैदान में जीतता है। पूरा मैदान खेल प्रेमी दर्शकों से खचा-खच भरा हुआ था। 90 मिनट के खेल में दोनों टीमो ने कोई गोल नही किया। बाद में पेनाल्टी से बुढ़वल(रोहतास) की तरफ से 4 गोल किया गया। जवाब में राजनडीह ने मात्र तीन ही गोल किया। मुख्य अतिथि नासरीगंज प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार व जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष संजर खान ने मैच समाप्ति पर सभी खिलाड़ियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। रेफरी का कार्य सब्बीर अहमद व कॉमेंटेटर अकबर अली(हिंदी) व सैय्यद अबरार आलम(अंग्रेजी) ने अपनी दिलकश आवाज से मैच का आँखों देखा हाल बताते रहे व दर्शको को हसाँते रहे। कमिटी के आयोजनकर्ता सचिव परवेज आलम, अध्यक्ष डॉ०अलाउद्दीन व कोषाध्यक्ष डॉ०रहमतुल्ला अंसारी का इस आयोजन में अहम रोल रहा। बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार बुढ़वल टीम के गोलकीपर रौशन कुमार को दिया गया। मौके पर रालोसपा नेता गुड्डू उपाध्याय, रालोसपा जिला अध्यक्ष रामपरिखा सिंह, जिला अध्यक्ष(अल्पसंख्यक) डॉ०नौशाद आलम, पूर्व वार्ड पार्षद अजय कुमार सिंह, सऊद आलम, किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह, कैसर नेहाल, गुड्डू उपाध्याप्रखण्ड उपाध्यक्ष साकिर खान, सांसद प्रतिनिधि रवि कुमार गांधी, सऊद आलम, मुखिया श्यामनारायण सिंह, गुलाम मुस्तफा उर्फ बेचू मियां, मुखिया प्रतिनिधि बबन चौधरी, कांग्रेसी नेता उमेश सिंह यादव, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, सुनील सिंह दुमका, विश्वनाथ सिंह, खादिम खान समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: