भारत नेपाल सीमा पर प्रभावी प्रबंधन के सम्बंध में मंडलायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में आज भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबन्धन एवं सीमा पर अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु परिक्षेत्र टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक में भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र के सम्बन्ध में पीलीभीत के जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद की 09 ग्राम पंचायतें नेपाल सीमा से लगी हुई है, जिसमें तहसील पूरनपुर की 03 व कलीनगर की 06 ग्राम पंचायतें आती हैं तथा सीमा की कुल लम्बाई 54 किमी है।

बैठक में भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन एवं सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण सम्बन्धी अपराध जैसी अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि सीमा क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष सक्रिय किया जाये, जिससे किसी प्रकार की घटना घटित होने से पूर्व सूचना प्राप्त हो सके और समय से समस्या का त्वारित निस्तारण किया जा सके। बैठक में मंडलायुक्त सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर विशेष जोर देते हुये कहा कि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस व सशस्त्र सीमा बल आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम के द्वारा नियमित निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि खाद तस्करी के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी से खाद लाइसेंस धारकों का नियमित सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि विगत माहों में नेपाल राष्ट्र के समकक्ष अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और विभिन्न बिन्दुओं पर आपसी सहयोग की सहमति व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सर्वे कराने के उपरान्त रोजगार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

 

बैठक में बार्डर क्षेत्र से लगे थाना प्रभारियों व एसएसबी के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुये मंडलायुक्त ने कहा कि नेपाल सीमा के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाए और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बार्डर एरिया पर संयुक्त अभियान व चेकिंग एवं सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाये।

बैठक में बरेली रेंज के आईजी पुलिस रमित शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की संभावित घटनाओं की सूचना समय से पहले प्राप्त हो सके और स्थानीय अधिकारियों का स्थानीय जनता के मध्य समन्वय इस प्रकार हो कि नियमित गतिविधियों की सूचनाएं भी प्राप्त होती रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह , एसएसबी कमाण्डेंट, डीएफओ टाईगर रिजर्व श्री नवीन खण्डेलवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, एसएसबी डिप्टी कमाण्डेंट, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार सिंह, अधीक्षक नारकोटिक्स बरेली लालाराम दिनकर, उप जिलाधिकारी पूरनपुर व कलीनगर कस्टम विभाग से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: