राजकुमार का भूतिया कनेक्शन
बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके राजकुमार राव बहुत जल्द एक नये अवतार में नज़र आने वाले हैं बता दें कि राजकुमार राव अब बहुत जल्द एक नये जॉनर में हाथ आजमाने जा रहे हैं, ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि वो हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया लेकर सबके सामने आने वाले हैं. चलिए हम ही आपको बता देते हैं कि राजकुमार अब आपको हॉरर कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं औ इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. इस बात का ऐलान श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है. उन्होंने अपने फैन्स को बताया है कि वे राज और डीके की हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. श्रद्धा ने ट्वीट किया हैः मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं अपने फेवरिट एक्टर्स में से एक राजकुमार राव के साथ काम करने जा रही हूं. मस्ती भरी फिल्म बनाने वाले राज और डीके की जोड़ी इस हॉरर कॉमेडी को डायरेक्ट कर रही है. इस फिल्म का नाम क्या होगा यह बात अभी नहीं पता चल सकी है लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रहेगी. बता दें कि अभी श्रद्धा कपूर बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ में काम कर रही हैं और इसके बाद वो राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में नज़र आ सकती है.