राहुल ने मोदी के बयां पर कसा दाना-बाना उसकी अदाकारी पर राहुल के दिल में मची खलबली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से सीधा हमला बोला है. इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करने के लिए शायराना अंदाज अपनाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती. जनता के सामने, चौकीदार…मक्कारी नहीं चलती.’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने ‘हैशटैग चौकीदार चोर है’ का भी इस्तेमाल किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर यह ताजा हमला उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं और सियासी सरगर्मी चरम पर है.

वहीं, राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अभिनेता अक्षय कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए गए इंटरव्यू को लेकर हमला बोला है. फतेपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए. वो अभिनेताओं की तरह खुश करने वाले सवाल नहीं पूछते हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू को लेकर भी पीएम मोदी पर अटैक किया है. उन्होंने अक्षय कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए इंटरव्यू को पूर्वनियोजित करार दिया है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी संपादकों को समय देने की बजाय अभिनेताओं के साथ इंटरव्यू फिक्स करने में लगे हुए हैं. देश यह नहीं जानना चाहता है कि वो कैसे आम खा सकते हैं. देश की जनता रोजगार और नौकरी जैसे असली मुद्दों पर जवाब चाहती है. इस दौरान आनंद शर्मा ने मोदी लहर होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं है, बल्कि मोदी के खिलाफ लहर चल रही है.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के हमले पर पलटवार किया है. उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनेता अक्षय कुमार को दिए गए इंटरव्यू  को ध्यानपूर्वक सुनने  की बजाय कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने नकारात्मकता की आदत बना ली है. पीएम मोदी ने समाज, राष्ट्र और व्यक्तिगत मामलों पर बातचीत की है. उन्होंने  इस इंटरव्यूर  में किसी पार्टी या किसी नेता की आलोचना  नहीं की  है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस की यही बदजुबानी कांग्रेस की कहानी खत्म करेगी.

इसके अलावा राहुल गांधी ने उन्नाव की चुनावी रैली में भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने 15 लाख रुपये खाते में आने, नोटबंदी और हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने के मसले पर घेरा. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना का जिक्र किया और बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने और उद्योगपतियों को करोड़ों रुपये देने का आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: