बरेली कॉलेज बरेली में क्षेत्रीय कला प्रदर्शन में पुरस्कार वितरण
बरेली कॉलेज बरेली में जो 17/03/2021क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी हुई थी उसमें चयनित विदथीँ को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किए गए
जिसमें प्रगति अग्रवाल आकांक्षा वर्मा व मोनिका को ₹10000 की नगद राशि व स्मृति चिन्ह द्वारा बरेली कॉलेज बरेली में सम्मानित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि श्री सीता राम कश्यप अध्यक्ष ललित कला विभाग बा डॉ नवल किशोर गुप्ता जी चेयरमैन गंगाशील ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के थे
और इनका कुछ प्रोग्राम गंगाशील महाविद्यालय फैजुल्लापुर नवाबगंज बरेली में रखा गया
तथा इसमें कुछ और भी सदस्य शामिल थे डॉ यशवंत सिंह राठौर सचिव डॉ सुरेश चंद्र प्राचार्य गंगाशील डॉ मंजू संयोगिता ललित कला विभाग बरेली कॉलेज आदि
संगीता सिंह के साथ पत्रकार आदेश गंगवार बरेली