प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के द्वारा 82 वाँ त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह मनाया गया।

shiv-jaynti

समस्तीपुर:- जिले में 82 वाँ त्रिमूर्ति शिव जयंती प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के द्वारा महोत्सव मनाया गया। जिसका उद्घाटन पटना से आये संतोष यादव, जोनल हेड, टाटा ए० आईं० जी, बिहार संचालिका रानी दीदी, रामगोपाल सुरेका ने सामूहिक रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव को संबोधित करते हुए रानी दीदी ने कहा निराकार परमपिता परमात्मा शिव का दिव्य अवतरण हुए 81 वर्ष पूरे हुए। ओ हमे सच्चे गीता ज्ञान व राजयोग सीखकर पतित से पावन बनारहे है।

bhrma-kumari

मानव को दिव्य मानव बनाकर मूल्यनिष्ठ समाज अर्थात सत्ययुगी दुनियां का निर्माण कार्य प्रजापिता ब्रह्मा के मानवीय तन से कर रहे है। उन्होंने जिला वासियों आह्वान किया कि आप सभी परमात्मा शिव के अवतरण को समझने के लिये प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में सादर आमंत्रित है। उनसे मुक्ति जीवन मुक्ति का अपना जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त करे। ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी का स्वागत किया एवं राजयोग मेडिटेशन द्वारा सबो को शांति की अनुभूति कराई। कृष्ण भाई ने संचालन किया और डॉ० यू० एस० प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। रानी दीदी ने शिव ध्वजारोपण करते हुए सबको संकल्प करवाया की हम सदा शांत एवं खुश रहकर समाज में शांति का संदेश फैलायेंगे । कर्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश चांदना, नारायण धानुका, ओमप्रकाश भाई, अशोक भाई, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में लघु नाटिका सत्य की खोज एवं केंद्रीय विद्यालय तथा होली मिशन स्कूल की छात्राओं द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: