चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली (हर्ष सहानी) : चोरी की योजना बनाते समय अवैध अस्लाह बरामद व निशादेही पर लूट का माल व 10,000 रूपये नगद बरामद , 04 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। बरेली एसपी सिटी रविंद्र कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं साद मिया खान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा बुधवार को बारादरी थाना में मुकदमा संख्या 0 831/21 धारा 392 आईपीसी से संबंधित अभिगण शहदाना रेलवे ग्राउण्ड से चोरी की योजना बनाते समय आरोपी राशिद अली पुत्र इकरार अली निवासी बिहारमान नंगला इज्जतनगर बरेली आदि 03 नफर को 02 तंमचा 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व 01 तमंचा 12 बोर मय 02, 12 कारतूस सहित मौके से बरामद किया गया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 831/21 धारा 392 आईपीसी की घटना करना स्वीकार किया तथा आरोपियों की निशादेही पर लूटा हुआ माल व 10,000 रूपये नगद व आरोपी शिवशंकर गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी फर्रकपुर कस्बा व थाना फरीदपुर बरेली से बरामद हुआ।

इस संबंध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 885/21 धारा 398,401 आईपीसी व मु 0 अ 0 सं 0 886/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट व मु 0 अ 0 सं 0 887 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट मु 0 अ 0 सं 0 888 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया व मु 0 अ 0 सं 0 831/21 धारा 392 आईपीसी में 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गई । आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

बरामदगी का विवरणः

सोने का झूमर वजनी 08 ग्राम , सोने के बूदें वजनी 2.5 ग्राम , 01 जोडी चांदी की पायल वजनी 19.
4 ग्राम , 01 जोडी चांदी की पायल वजनी 23.35 ग्राम
, 10,000 रूपये नगद , 01 तंमचा 315 बोर , 02 कारतूस 315 बोर , 01 तंमचा 315 बोर , 01 कारतूस 315 बोर , 01 तंमचा 12 बोर , 02 कारतूस 12 बोर

अपराध करने की कार्य प्रणाली :

नामित आरोपी इशरत उर्फ बब्लू उपरोक्त घटना से 04 माह पूर्व वादी मुकदमा श्री राशिद खान के पिता शराफत उर्फ पप्पू की वैगनआर पर ड्राईवरी की नौकरी करता था । यह करीब 03 माह तक इनके यहां ड्राईवर रहा था इसे वादी की पारिवारिक स्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति , सीसीटीवी कैमरों का पूरा ध्यान था । इसने अपने पडोसी साथी राशिद , शेर अली व अजय यादव नामक अभिवगणों के साथ मिलकर योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है । घटना 02 दिन पहले इसने अपने साथी राशिद के साथ आकर मौहल्ले में रैकी की और उसे गली में लगे कैमरों व भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया था । उक्त ड्राइवर बब्लू उर्फ अरशद द्वारा अपने साथियों को वादी मुकदमा के घर में काफी नगदी मिलने की संभावना बतायी थी । लूट के बाद घटना से लूटा गया जेवर इन अपराधियों द्वारा अपने एक परिचित साजिद निवासी फरीदपुर के माध्यम से फरीदपुर के ज्वैलर्स शिवशंकर गुप्ता को बेचा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: