अधिवक्ता की हत्या करने वाले नामजद अभियुक्त गुडडू उर्फ राजवीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली (हर्ष सहानी) : मंगलवार 14 सितंबर को 16.30 बजे बरेली से अतरछेड़ी लौटते वक्त अधिवक्ता संजय सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी ग्राम अतरछेड़ी थाना विशारतगंज बरेली को गिधौली रेलवे फाटक से आगे मुदित प्रताप सिंह पुत्र तिलक सिह , गुड्डू उर्फ राजवीर पुत्र स्व भारत सिंह , राहुल पुत्र गुड्डू निगण अतरछेड़ी थाना विशारतगंज बरेली , मयंक अवस्थी पुत्र राधेरमण अवस्थी निवासी मकान नंबर 130 पंजाब पुरा थाना किला बरेली ने मिलकर थार जीप यूपी 25 डीसी 2602 से जान से मारने की नियत से टक्कर मारते हुए कुचलकर हत्या कर दी थी ।
इस सम्बन्ध में थाना विशारतगंज पर मुकदमा संख्या 149/21 धारा 302 भादवि दिनांक 14.09.2021 को पंजीकृत है , बुधवार को थाना विशारतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गुड्डू उर्फ राजवीर पुत्र स्वर्गीय भारत सिंह निवासी अतरछेड़ी थाना विशारतगंज बरेली को राजकीय इण्टर कालिज विशारतगंज के सामने से समय करीब 13.50 बजे गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध वैधानि कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
1- गुड्डू उर्फ राजवीर पुत्र स्व 0 भारत सिंह नि 0 अतरछेड़ी थाना विशारतगंज जनपद बरेली अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः 1. मु 0 अ 0 सं 0 149/21 धारा 302 भादवि थाना विशारतगंज , बरेली ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार , थाना विशारतगंज जनपद बरेली
2. उ 0 नि 0 रामस्वरुप , थाना विशारतगंज जनपद बरेली
3. का 0 2900 अंकुर मलिक , थाना विशारतगंज जनपद बरेली 4. का 0 2801 विजय प्रताप , थाना विशारतगंज जनपद बरेली