पेशी के दौरान कोर्ट से फ़रार मुलज़िम को पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार !
२४ दिसंबर को थाना बारादरी क्षेत्र से पकड़े गए अभियुक्त पवन मौर्य पुत्र श्रीपाल मौर्य निवासी सुपर सिटी थाना बारादरी पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से कोर्ट से फ़रार हो गया था ।
सी ओ तृतीय के निर्देशन में थाना प्रभारी कृष्ण वीर सिंह ,दरोगा खुर्शीद अहमद,सिपाही सुनील कुमार, राम नरेश ने ६घंटे में मुलज़िम को सुरेश शर्मा नगर से गिरफ्तार कर लिया।