कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर एसडीएम दल बल के साथ निकले गंगोह की सड़कों पर
एसडीएम ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों की लगाई क्लास – मास्क न लगाने पर चालान काटने के साथ ही दुकान को कराया बंद – एसडीएम ने मेटाडोर स्टैंड स्थित मांस की दुकानों की भी की जांच पडताल….
गंगोह एसडीएम हिमांशु नागपाल शुक्रवार सवेरे दस बजे ही गंगोह पहुंच गये थे। उन्होंने नगर में बनाये गये कन्टेन्मेंट जोन बनाकर बेरीकेटिंग लगाने का मौका मुआयना किया।नगर में एसडीएम हिमांशु नागपाल के आने की खबर फैलते ही दुकानदारों ने मास्क लगा लिए। शर्मनाक हालत यह है कि लोग जेब में तो मास्क रखते है।
मगर उसे लगाने में परेशानी मानते है। उधर एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल के साथ मेटाडोर स्टैंड स्थित मांस की दुकानों पर पहुंचकर जांच पडताल की।
सभी मांस विक्रेताओं के लाईसेंस आदि की जांच के साथ ही मांस कहां से लाकर बेचा जा रहा है इस बारे में भी जानकारी की गई। एसडीम ने कहा कि नियमों के विरू़द्ध काम करने वालों को बख्षा नही जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से मांस विके्रताओं में हडकंप मचा रहा
बरेली से पत्रकार आदेश गंगवार की रिपोर्ट