धौरा टांडा में लोक डाउन के चलते पसरा सन्नाटा लोग घरों में हुए कैद…
धौरा टांडा जनपद बरेली…
करुणा महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञान लॉकडाउन के पहले दिन कस्बे की मुख्य सड़क से लेकर अंदर तक के मार्गो में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की दुकानों व कारोबार बंद रहा लोग घरों में दुबके दिखाई दे रहे हैं
और हर और बस यही दुआ है कि अल्लाह इस बीमारी को जल्द से जल्द पूरे मुल्क से खत्म करें और अमन-चैन काम हो सके कस्बे में पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार निगरानी रखे हुए हैं
लोगों से मास्को को अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की गई है
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !