आंवला तहसील के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव कुंडरिया फैजुल्लापुर में रविवार को एक बुजुर्ग पर दबंगों ने बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमला पुराने विवाद की रंजिश में किया गया।
बरेली। आंवला तहसील के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव कुंडरिया फैजुल्लापुर में रविवार को एक बुजुर्ग पर दबंगों ने बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमला पुराने विवाद की रंजिश में किया गया।
पीड़ित के बेटे प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता देवकीनंदन और गांव के एक व्यक्ति के बीच कुछ समय पहले बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हुआ था। उस समय थाना परिसर में लिखित समझौता भी हो गया था, लेकिन विपक्षी मन में रंजिश पाले हुए थे।
रविवार को देवकीनंदन सिलाई की दुकान से कपड़े लेने जा रहे थे। जैसे ही वे गांव के पूर्व प्रधान के घर के सामने पहुंचे, विपक्षी लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर आ धमके। उन्होंने देवकीनंदन को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
हमले में बुजुर्ग के हाथ-पैर और पसलियां टूट गईं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े, तब जाकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार देवकीनंदन की हालत गंभीर है और उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने प्रदीप की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
