ट्रेन से कट कर एक युवक की हुई मौत
24 घंटे से घर से गायब था युवक
जमुई:-मंगलवार को जमुई के मलयपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन कटने से मौत हो गई।जिसे रेलवे पुलिस के द्वारा कागज़ी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।जहाँ युवक की पहचान शहर स्थित भछियार मोहल्ले निवासी मो.मंसूर आलम के18वर्षीय पुत्र इरशाद के रूप में हुई है।
हद तो तब हुई जब रेलवे पुलिस बिना शव की जांच कर युवक को अज्ञात घोषित कर दिया।जबकि युवक के पॉकेट आईडी प्रूफ और आधार कार्ड मौजूद था।फिर भी रेल पुलिस कटे युवक की जांच करना उचित नहीं समझी और युवक को अज्ञात बना कर कागज़ी प्रक्रिया पूरा भी कर ली।उसके बाद इस बात की जानकारी जब परिजनो को हुई तो लगभग दो घंटे के बाद मलयपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी के पास जाकर अज्ञात के नाम से बनी कागज़ को सुधरवाया गया।