Bareilly News : प्रांतीय रक्षक दल ने मनाया 71 वा स्थापना दिवस।

बरेली। प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 71वें स्थापना दिवसपर बरेली मण्डल के बड़ी संख्या में पी0आर0डी0 के जवानों ने एकत्र होकर बड़ी धूमधाम के साथ उपजा प्रेस क्लब मनाया गया ।

सभी जवानों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा नेताजी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली और पी0आर0डी0 के एक्ट 1948 एवं रूल्स 1949 की चर्चा की जिसमें उपस्थित पी0आर0डी0 जवानों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । मोतीराम पीलीभीत निवासी ने अपने विचारों में कहा कि एक वर्दीधारी विभाग को चलाने का कार्य विकास से सम्बन्धित विभाग को सौंपा गया है , जो नीतिगत नहीं क्योंकि विकास से सम्बन्धित विभाग को किसी प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण ही नहीं दिया जाता है । अमर सिंह सोमवंशी ने कहा कि समान कार्य का समान वेतन एवं एक्ट के तहत कम्पनियों का गठन से लेकर ब्लॉक कमाण्डरों व हल्का सरदारों के रूके हुये मानदेय पर भी चर्चा की । बरेली के भजन लाल द्वारा कहा गया कि पी0आर0डी0 जवानों को नियमित ड्यूटी नहीं मिल पा रही है जो ड्यूटी मिल रही है । । उनकी संख्या बहुत कम है , थाना , ट्राफिक में ड्यूटियाँ बढ़ाने की चर्चा की है जिसमें मण्डल के अन्य जिलों से भी जवान उपस्थित हुए जिन्होंने अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने की चेष्टा की गई । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल कमाण्डेन्ड पी0आर0डी0 , वी0सी0 श्रीवास्तव रहे एवं विशेष अतिथि के रूप में एस0के0 सिंह सम्पादक व नूर उल नवी खाँ उप सम्पादक उ0प्र0 पुलिस मानीटर पत्रिका उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: