Bareilly news : युवक के साथ ऑनलाइन ठगी एसएसपी से की शिकायत
बरेली – कोरियर पर फोन करने के बाद कस्टमर केयर के नाम से फोन आने पर पता चला कि उनके द्वारा दिए गए लिंक से अलग-अलग नंबरों से कॉल करने के बाद उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए। वही इस धोखाधड़ी की शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की है।
थाना भोजीपुरा के ग्राम पीपलसाना चौधरी निवासी राजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय पीएल शर्मा ऑफिस पहुंचकर शिकायत की कि उनका देहली वेहली कोरियर कंपनी के माध्यम से कोरियर आना था बीती 30 जून को करीब 1:31 पर राजेश शर्मा ने कोरियर डिलीवर ना होने पर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया जिसमें उसने कॉल की तो फोन उठाने वाले व्यक्ति से राजीव ने अपने परिचय देते हुए कहा कि उसका कोरियर आना था। जो अभी तक नहीं पहुंचा है इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि आपके कोरियर पर बरसात की वजह से पानी पड़ने से पता मिट गया है जिस वजह से कोरियर नहीं हुआ है। हम आपके फोन पर एक लिंक सेंड कर रहे हैं इसको खोलने के बाद अपना पता भर कर भेज दीजिए । इसके बाद आपका कोरियर आप तक पहुंच जाएगा। लिंक खोलने के बाद जब पता भरा गया । तो टाइम खत्म हो गया है इसके बाद में दोबारा 10 सेकंड में पता करने को कहा गया इसी तरीके से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से यही प्रक्रिया कराई गई प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरंत ही उसकी बैंक अकाउंट से 5000 और 1,740 रुपये 6,440 उसके खाते से निकाल दिए गए संदेश प्राप्त होने के बाद यह जानकारी हुई थी संदेश प्राप्त होने के बाद यह जानकारी हुई कि उसके खाते से 6740 रुपये निकाल लिए हैं। राजीव शर्मा ने इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है।