Moradabad : मनोकामना मंदिर के पास कड़ाके की सर्दी को देखते हुए क्लब के मेंबर्स द्वारा ज़रुरत मंदो को पुराने लेकिन उपयोगी कपड़ों का वितरण किया गया

रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में, रोटरी मंडल ३१०० के मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता जी के जन्म दिन के पुण्य अवसर पर रेलवे कॉलोनी स्तिथ मनोकामना मंदिर के पास कड़ाके की सर्दी को देखते हुए क्लब के मेंबर्स द्वारा ज़रुरत मंदो को पुराने लेकिन उपयोगी कपड़ों का वितरण किया गया ताकि ज़रूरत मंद सर्दी में सुरक्षित रह सके।

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन विवेक अग्रवाल एवं रोटेरियन अक्षय जैन रहे। इस प्रोजेक्ट में लगभग ८० जरुरत मंद लोगो को वस्त्र उपलबध कराये गए।

रोटेरियन अनुज अग्रवाल ने आह्वान किया कितने ही पुराने कपडे कितने समय से सिर्फ इसलिए संदूक, अलमारी मे रखे रहते है की नये जैसे है कभी पहन लेंगे और सालो इसी इंतेज़ार मे निकल जाते है पर वो कपडे अलमारी और संदूक से बाहर नहीं निकलतेऔर ठण्ड मे कितने लोग ऐसे ही घूम रहे है जिन्हे इन कपड़ो की जरुरत है। अत जो भी अनुपयोगी गरम कपडे,मोजे, शाल, कम्बल, स्वेटर, जैकेट, जूते, टोपी आदि आप जो भी दे सके, अवश्य दे।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनुभव जी ने बताया हमारे प्रिय गवर्नर अशोक जी अक्सर कहते हैं की इस युग में हमें ज्यादा से ज्यादा 80 – 90 साल रहना है और हम यहां की करेंसी जैसे रुपया पैसा जोड़ने में इतने व्यस्त हैं कि जिस जगह हमें कई हजारों वर्षों तक इस जन्म के बाद रहना है वहां की करेंसी भी हमें जोड़ लेनी चाहिए जो की उदारता, सेवा, मदद, आध्यात्मिकता है इस धरती की करेंसी नहीं चलती, इसी से प्रेरित होकर इस प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया है।

रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स की ओर से मेंबर्स से पुराने / नए कपड़ों को, एकत्र करके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट इंटेन्ट्रैक्ट चेयरमैन अनुज अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष अनुभव रस्तोगी, क्लब सचिव विदुर गर्ग, वर्ष 2024-25 के सचिव भरत अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष अक्षय जैन व विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: