Maharashtra News-महाराष्ट्र के रत्नागिरी में भारतीय वायु सेना का बाढ़ राहत अभियान

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को 22 जुलाई, 2021 को दोपहर करीब डेढ़ बजे (1:30 बजे), महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिपलून और खेड़ कस्बों में बाढ़ राहत कार्यों की जरूरत का एक संदेश मिला।
जब मौसम ने अनुमति दी, तब एमआई-17 IV हेलीकॉप्टर ने मुंबई से रत्नागिरी के लिए दोपहर तीन बजकर 40 मिनट (3:40 बजे) पर उड़ान भरी और शाम पांच बजे रत्नागिरी में उतरा। खराब मौसम की वजह से शाम को और अभियानों का संचालन नहीं किया जा सका। रत्नागिरी में तैनात एक हेलीकॉप्टर और मुंबई से रवाना किए गए एक दूसरे हेलीकॉप्टर के साथ आज अभियानों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। भारतीय वायु सेना ने लगभग एक टन भार के साथ 10 कर्मियों की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी रत्नागिरी के लिए रवाना कर दी है। आज, रत्नागिरी से एक हेलीकॉप्टर ने सुबह 11 बजकर 35 हवाई उड़ान भरी, टोही की और रत्नागिरी में वापस उतरने से पहले दो लोगों को बचाया। भारतीय वायु सेना बाढ़ राहत कार्यों के लिए दो एमआई-17V5 और दो एमआई-17 भी तैनात कर रही है। एक अन्य हेलीकॉप्टर किसी भी आकस्मिक जरूरत के लिए पुणे में खड़ा है।

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: