लखनऊ : कप्तानगंज वायरलेस चौराहे के निकट ट्रांसफार्मर बना आग का गोला
कप्तानगंज वायरलेस चौराहे के निकट ट्रांसफार्मर बना आग का गोला
कप्तानगंज/हमारे संवाददाता ने भ्रमण के दौरान देखा कि वायरलेस चौराहे के निकट सरकारीअंग्रेजी शराब की दुकान के सामने का ट्रांसफार्मर धू धू कर जल रहा है बिजली विभाग के आला अफसर घंटों तक मौन बने रहे वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफी देर बीत गया है लेकिन अभी तक कोई कोई भी कर्मचारी दिखाई नहीं पड़ा इस तरह से बिजली विभाग की कार्यशैली पर कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है एक तरफ बिजली विभाग के बड़े बड़े अधिकारी दावा ठोकते हैं कि बिजली विभाग की व्यवस्था बड़ी ही सराहनीय है जो यह आग का गोला सराहनीय था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ