लखनऊ : घरों में हुई बकरीद की नमाज़, कोरोना खात्मे को लेकर उठे नमाज़ियों के हाथ

घरों में हुई बकरीद की नमाज़, कोरोना खात्मे को लेकर उठे नमाज़ियों के हाथ
पूरनपुर।* कोरोनाकाल के भयावह माहौल में सरकारी नियमों पर अमल करते हुए बकरीद की नमाज़ घरों में अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने पूरे जोश के साथ नमाज़ अदा करते हुए हवा में फ़ैली कोरोना बीमारी से हिंदुस्तान को निजात दिलाने की दुवाएं मांगी। सभी सामाजिक समाजसेवी राजनीति मुस्लिम धर्मगुरु पेशे इमामों ने कहा कि कोरोना महामारी में पूरा वर्ग प्रशासन के साथ शुरू से रहा है और हमेशा हुक्मरानों के साथ रहेगा। हर किसी ने बकरीद की नमाज़ घरों में सामाजिक दूरी बरक़रार रखते हुए अदा की है। हमारा प्रयास जल्द इस बीमारी से हमें दूर करेगा। एसडीएम राजेंद्र प्रसाद और सीओ योगेंद्र कुमार ने स्टेशन रोड, नगर पालिका चौराहा, ब्लाक चौराहा, शेरपुर रोड, कलीनगर रोड,  ईदगाह के पास शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्वयं भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय को बकरीद की मुबारकबाद दी। सभी से घरों में सुरक्षित रहते हुए त्योहार मनाने की गुजारिश की। छात्र नेता नोमान अली वारसी, प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान, समाजसेवी जुल्फिकार अली, व्यापारी नेता हाजी लाडले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य असलम कुरैशी, पूर्व प्रधान पूरनपुर देहात मेहंदी हसन, भट्टा स्वामी नदीम खान, जेगम खान, हाजी बबलू नदीम खान अजहरी, पप्पू शाह, अमानत रसूल, लतीफ अहमद सहित कई नागरिकों ने ईद की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ी और हिंदुस्तान में अमन चैन की दुआ मांगी
..
बॉक्स में
*ईद के दिन नेकी की दीवार ने वितरण की गरीबों को खाद्य सामग्री*
पूरनपुर में संचालित सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के सदस्यों ने पूर्व में भी समाज हित के लिए कई कार्य किए हैं। कोरोना जैसी भयंकर महामारी में गरीब, परेशान, बेसहारा व्यक्तियों को खाद्य सामग्री प्राप्त करा कर उनका सहारा बनी और आज ईद के दिन मुस्लिम लोगों को ईदी के तौर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की। नेकी की दीवार के सदस्यों ने शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करने को कहा। बंदी के दिनों में कोई भी अपने घर से न निकले, आवश्यक कार्य ही हो तभी घर से निकले और जब घर से निकले तो मास्क लगाकर ही निकले, जब घर पर रहे तो सैनिटाइजर का प्रयोग भी करते रहें। वृद्धजनों और बच्चों को घर से न निकलने की भी अपील की है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: