लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर राकेश कुमार चौरसिया ने एक परिवार के उदाश चेहरे पर फिर से खिलाई मुस्कान
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर लगातार काम करने वाले थाना बाजार खाला में तैनात एस आई राकेश कुमार चौरसिया ने एक परिवार के उदाश चेहरे पर फिर से खिलाई मुस्कान
एक नन्ही मासूम 4 वर्षिय कायनात अचानक कंही गुम हो गई थी परिवार के लाख प्रयास के बाद भी नही लगा था नन्ही मासूम का कोई भी पता । रोते बिलखते माता पिता पहुचे बाजार खाला पुलिस के पास दिया सूचना। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया मासूम की खोज में जुट गए । बाजार खाला पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आखिर नतीजा पहुचा मुकाम पर मासूम को सकुशल निकाला ढूंढ । एस आई राकेश कुमार चौरसिया व पिंक पेट्रोल 25 17 पर तैनात महिला आरक्षी पुष्पा लता सिंह व मीनू की मेहनत लाई रंग । मासूम नन्ही परी कायनात को सकू7 परिवार के किया सुपुर्द । परिवार ने मासूम को सही सलामत सकुसल देख परिवार के चेहरे पर छाई फिर से खुशी । परिवार ने कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस की एक्टिविटी का किया तहे दिल स्व धन्यवाद ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !