Bareilly news : प्रभु ईसा मसीह ने सभी जातियों को शांति और एकता का संदेश दिया था
बरेली। गुड फ्राइडे के बाद जो रविवार आता है ईसाई धर्म के लोग ऐसे पुनरुत्थान पर्व के रूप में मनाते हैं
यह जानकारी देते हुए चर्च के सदस्य डॉ डोनाल्ड बी लाल ने बताया की गुड फ्राइडे के बाद इस रविवार आता है इसका बड़ा महत्व है 40 दिन रोजे रखते हैं उसके बाद इस दिन प्रभु ईसा मसीह ने आखिरी पैगाम दिया था उसके बाद में सूली पर चढ़ा दिया गया था प्रभु ईसा मसीह ने सभी जातियों को शांति और एकता का संदेश दिया उनकी इसी याद में गिरजा घरों में विशेष आराधना और दुआ की जाती है प्रभु ईसा मसीह ने पूरे विश्व को शांति और एकता का संदेश दिया और अपने प्राणों की बलि दी हमेशा ही धर्म के लोग घर घर जाकर प्रभु का संदेश देते हैं प्रार्थना सभा में करते हैं और प्रभु के बताए रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं