Bareilly-UP : दो अलग अलग मामलों में मोबाइल नंबर पोर्ट और क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों की ठगी
बरेली। साइबर अपराधियों ने दो लोगों से लाखों रुपये ठगी कर ली। जिसमें एक युवक से मोबाइल नंबर पोर्ट और क्रेडिट कार्ड कराने के नाम पर ठगी हुई, जबकि दूसरे युवक से सोशल मीडिया लिंक के जरिए ठगी की गई दोनों ही पीड़ित ने मामले की स्थानीय थानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़ितों की तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
आंवला थाना क्षेत्र के निवासी राजेश कुमार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। राजेश कुमार ने बताया कि वह रामनगर रोड पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दस अक्टूबर 2024 को दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और पेटीएम के जरिए 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही।
जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके फोन के पेटीएम को ठीक करने के बहाने उनका फोन ले लिया। और उनके फोन को एयरटेल से जियो में पोर्ट करने का कोड प्राप्त कर लिया।
इसके बाद 16 अक्टूबर 2024 को उनका मोबाइल नंबर जियो में पोर्ट कर लिया गया। आरोपियों ने उनके बैंक खाते से 95 हजार रुपये और केडिट कार्ड से करीब 20 हजार रुपये उड़ा लिए।
बारादरी थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी निवासी रजप्रीत यादव ने सोशल मीडिया के जरिए हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है। सात फरवरी 2023 को एक संदिग्ध लिंक खोलने के बाद उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से 60 हजार की ठगी हो गई।
घटना की जानकारी रजप्रीत ने साइबर फॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद धनराशि रोक दी गई अब उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कर रोकी धनराशि को उनके खातें में वापस हस्तारित कराने की मांग की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़