UPSTF : रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी नीतेश सिंह उर्फ महाराज गिरफ्तार।

#allrightsmagazine #upstf #uppolice

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 18, दिनांकः 16-01-2023

उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय एवं प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी नीतेश सिंह उर्फ महाराज गिरफ्तार।

दिनांकः 16-01-2023 को एस0टीएफ0 उत्तर प्रदेश को उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय एवं प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी नीतेश सिंह उर्फ महाराज को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्त का विवरणः– नीतेश कुमार सिंह उर्फ महाराज पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम, पोस्ट व थाना तरियानी छपरा, जनपद शिवहर, बिहार।

गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः– दिनांक 16-01-2023 समय 11.40 बजे, अवध बस स्टैण्ड के निकट,  थानाक्षेत्र विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

ज्ञातव्य है कि पुलिस अधीक्षक शिवहर, बिहार द्वारा अभियुक्त नीतेश सिंह उर्फ महाराज की पतारसी, सुरागरसी एवं गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 से सहयोग मांगा गया, जिसके क्रम में श्री जे0पी0 राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री उमाशंकर, मुख्य आरक्षी शमशेर सिंह, मुख्य आरक्षी श्रीराम सिंह, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी अंकित सिंह, आरक्षी अंकित पाण्डेय व आरक्षी कमाण्डो राज कुमार यादव की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 16-01-2023 को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय एवं प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना तथा थाना तरियानी छपरा, जनपद शिवहर, बिहार में पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2019 धारा 302/34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट में वांछित/फरार रू0 50,000/- के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी नीतेश कुमार सिंह उर्फ महाराज अवध बस स्टैण्ड के पास खड़ा है और किसी का इन्तजार कर रहा है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा थाना तरियानी छपरा, जनपद शिवहर, बिहार के विवेचक के साथ नीतेश सिंह उर्फ महाराज उपरोक्त को अवध बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त नीतेश सिंह उपरोक्त ने बताया कि जब मैं छोटा था तब स्थानीय स्तर पर माओवादियों का आतंक था। माओवादी अक्सर जघन्य हत्याएं किया करते थे जिनके द्वारा मेरे साले की हत्या और मेरे चाचा व चचेरे भाई तथा गांव में अन्य लोगों की हत्याएं माओवादियो ने की थीं। जिनके विरूद्ध में मैंने भी स्थानीय स्तर पर आजाद हिन्द फौज नामक संगठन के कमाण्डर के रूप में अपने स्थानीय सहयोगियों के साथ सशस्त्र विरोध किया तथा प्रमुख माओवादियों कैलाश राम, रामचन्द्र साहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता आदि माओवादी नेताओं की हत्या की थी। मोतीहारी जनपद के पकड़ीदयाल में हुए सामुहिक हत्याकाण्ड का भी आरोपी रहा हूँ। मेरे विरूद्ध सीतामढ़ी, मोतीहारी एवं शिवहर तथा मुजफ्फरपुर जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक जघन्य आपराधिक अभियोग दर्ज हैं और मैं कई बार अलग-अलग मुकदमों में जेल जा चुका हूँ। यह भी बताया कि मैं वर्ष 2019 मे स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति राजेश राय की हत्या के मुकदमें वांछित होकर फरार चल रहा था तथा लुक छिप कर रह रहा था।

अभियुक्त नीतेश सिंह उर्फ महाराज उपरोक्त का निम्न आपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः- क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद 1. 126/2011 302,34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट बेलसण्ड शिवहर 2. 9/2013 386/506 भादवि बेलसण्ड शिवहर 3. 131/2014 302,201, 34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट बेलसण्ड शिवहर 4. 53/2015 302,120बी,34 भादवि बेलसण्ड शिवहर 5 84/2009 387,506,504,34 भादवि बेलसण्ड शिवहर 6 96/2000 457,386,411 भादवि तरियानी छपरा शिवहर 7 140/2005 302,34 भादवि तरियानी छपरा शिवहर 8 148/2006 302,307,34 भादवि तरियानी छपरा शिवहर 9 23/2007 307,34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट तरियानी छपरा शिवहर 10 64/2008 302,34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट तरियानी छपरा शिवहर

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: