प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अवसर पर प्रभारी मंत्री खुर्शीद आलम ने बांटा गोल्डेन कार्ड

 

@गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री ने जन आरोग्य योजना का किया शुभारंभ

रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

 

जमुई:-रविवार को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू किए गए जनआरोग्य योजना के तहत जमुई जिले के प्रभारी मंत्री खुर्शीद आलम ने पांच लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया।मौके पर मंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण व जीवनदायी योजना में आप सभी का स्वागत है। हम जानते हैं कि गरीबी एक बड़ा अभिशाप है। गरीबी के कारण इलाज नही होने से बीमार और ज्यादा बीमार हो जाते है। लेकिन अब ऐसा नही होगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज होगा। जमुई जिले के 145025 लोगों का व शहरी क्षेत्र के 51217 लोगों का चयन किया गया है जिनका गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। उक्त बातें उन्होंने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही।उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के तहत सरकारी व सुचिबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जायेगा।
——————————————
*प्रतिवर्ष इस योजना से एक परिवार को इलाज के लिए मिलेगा पांच लाख का बीमा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह योजना एक नयी लकीर साबित होगी।गांव व कस्बो में जो अंतिम पंक्ति में खड़ा आदमी है उस तक इस योजना को पहुंचाया जाएगा। इससे पहले वेव कास्टिंग से लोगों को रांची से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन से दो दिन पहले इस योजना को सांकेतिक रूप से शुरू किया गया है।हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। हमने सूदूरवर्ती क्षेत्रों में एम्स खोले है,हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि हर तीन लोकसभा क्षेत्र के मध्य एक मेडिकल कालेज खोले जाएंगे, इस पर काम चल रहा है। हमने गरीब परिवारों की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री जन अरोग्य मिशन शुरू किया है।अब कोई भी गरीब और उसका परिवार मंहगे इलाज के अभाव में मौत को गले नही लगायेगा।
——————————————————–
*आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर हुआ है चयन, अमीर और मध्यम वर्ग को नहीं मिलेगा लाभ

बताते चले कि इस योजना से अमीर और मध्यम वर्ग को अलग रखा गया है। वर्ष 2011 में हुए आर्थिक जनगणना के आधार पर इसके लिए लिस्ट तैयार किया गया है।गरीब और निम्न आय वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। वही वेवकास्टिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित होगी। हलांकि हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए है। आइजीएमएस को हम 2500 बेड का अस्पताल बनाने जा रहै हैं। इसी तरह एनएमसीएच को भी 2500 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। इसके अलाव पीएमसीएच को बहुमंजिला 5000 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। इसके साथ ही इन अस्पतालो में डाक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों के रहने की भी व्यवस्था होगी।मरीजों के परिजन को रात में रूकने की भी व्यवस्था की जाएगी। जिसका डीपीआर तैयार है। शीध्र ही हम काम शुरू कर देंगे।

इधर बेबकास्टिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधान परिषद के सभापति हारूण रशीद, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने भी संबोधित किया। मौके पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम एसडीओ लखीन्द्र पासवान, सिविल सर्जन श्याम मोहन दास, जिला पार्षद, पत्रकार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: