गोण्डा: 50 हजार का इनामी जाकिर अरेस्ट
यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: गोण्डा का 50 हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर जाकिर गिरफ्तार
गोण्डा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने गोण्डा जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी जाकिर को धर दबोचा है ।
मुखबिर की सूचना पर सुसुण्डा में घेराबंदी
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि थाना परसपुर में दर्ज कई मुकदमों में वांछित अपराधी जाकिर, ग्राम सुसुण्डा में छिपकर रह रहा है । अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रताप नारायण सिंह की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3:40 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया । जाकिर के पास से 1,560 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है ।
चोरी और नशीले पदार्थों की तस्करी का काला साम्राज्य
पूछताछ के दौरान जाकिर ने स्वीकार किया कि वह थाना परसपुर का हिस्ट्रीशीटर (73-ए) है । उसने अपने साथियों—रितिक सिंह उर्फ बिल्लू, मलखान, रिजवान, सनी, योगेश और अंकित—के साथ मिलकर लक्षनपुरवा और धरमनगर की बियर की दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था ।
अपराधों की लंबी फेहरिस्त
गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर गोण्डा के विभिन्न थानों में 14 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं:
- BNS की धाराएं: चोरी, सेंधमारी और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराएं 305, 317(2), 331(4) के तहत कई मामले ।
-
NDPS एक्ट: नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले 。
-
SC/ST एक्ट: गंभीर उत्पीड़न के पुराने मामले 。
-
गुंडा एक्ट: थाना परसपुर में दर्ज मुकदमे 。
जाकिर को थाना परसपुर, गोण्डा में दाखिल कर दिया गया है, जहाँ स्थानीय पुलिस अब आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है

