त्रिपुरा – आज बिप्लब देब लेंगे CM पद की शपथ, मोदी-शाह-माणिक होगें शामिल

viplav-deb

बीजेपी को आखिरकार 25 साल बाद त्रिपुरा में काबिज लाल (लेफ्ट) किले को ढहाकर विकास और भगवे रंग की नई इबारत लिखने का मौका मिल गया । आज इस इबारत की शुरूआत करते हुए, त्रिपुरा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार मुख्यमंत्री और जिष्णु देव वर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिप्लब देब ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व सीएम माणिक सरकार को न्योता भेजा है। इस शपथ समारोह में बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।

viplav-dev-jishnu-dev-tripu

आपको बता दें कि बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीटें हासिल कीं हैं, तो वहीं उसकी सहयोगी जनजातीय पार्टी IPF ने आठ सीटों पर कब्जा जमाया है. इस तरह लेफ्ट के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा बीजेपी में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस बार के चुनाव में माकपा ने 16 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही। 1 सीट पर चुनाव नहीं हो पाया था।

lenin-new

चुनाव बाद हुई हिंसा
त्रिपुरा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में रूसी क्रांति के नायक कहे जाने वाले ब्लाव्दिमीर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई। जिसके बाद देश में मूर्ति तोड़ राजनीति की शुरू हो गई. पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी.. एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की गंदी राजनीति होने लगी। यहां तक कि यूपी के बलिया में हनुमान जी की मूर्ति तक से छेड़छाड़ की गई । पीएम मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और इन घटनाओं पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए ।

सूत्रों के मुताबिक, बिप्लब देब सरकार में ये नेता भी मंत्री बन सकते हैं और आज मुख्यमंत्री के साथ ही शपथ ले सकते हैं । सुदियो रॉय बर्मन (अगरतला),प्रणब देब (उदयपुर),मनोज देब (अमरपुर),
संतना चकमा, रतनलाल नाथ (मोहनपुर) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: