स्वतंत्रता दिवस के जश्न की शुरुआत बरेली में जोश और उत्साह के साथ हो गई।
बरेली। स्वतंत्रता दिवस के जश्न की शुरुआत बरेली में जोश और उत्साह के साथ हो गई। अमर उजाला के ‘मां तुझे प्रणाम’ अभियान के तहत मंगलवार को वॉक फॉर यूनिटी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।
सुबह डीडीपुरम स्थित शहीद चौक से महापौर डॉ. उमेश गौतम, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए., नगर आयुक्त संजीव मौर्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शंखनाद के बीच हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। भारत माता के जयघोष, वंदे मातरम के नारों और लहराते तिरंगों से शहर का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
देशभक्ति के रंग में रंगी रैली
रैली में नन्हें-मुन्ने बच्चे भी शामिल हुए। कोई महात्मा गांधी, कोई भगत सिंह, तो कोई रानी लक्ष्मीबाई के रूप में सजे नज़र आए। एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड का जोश देखते ही बन रहा था। कड़ी धूप भी बच्चों के उत्साह को कम नहीं कर सकी।
स्कूलों के शिक्षक, व्यापारी, सामाजिक संगठन और आम नागरिक बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुए। व्यापारी संगठनों ने जगह-जगह फूल बरसाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस दौरान देशभक्ति के गीत और नारे गूंजते रहे – “भारत माता की जय”, “झंडा ऊंचा रहे हमारा”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद”।
मार्ग और कार्यक्रम
वॉक फॉर यूनिटी का सफर शहीद चौक से शुरू होकर सील चौराहा, बांके बिहारी मंदिर, वंदना स्वीट होते हुए फिर से शहीद चौक पर संपन्न हुआ। बच्चों ने करतब दिखाते हुए तिरंगा लहराया, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने राष्ट्रध्वज के साथ सेल्फी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जिससे देशभक्ति का संदेश और दूर तक फैला।
14 अगस्त को तिरंगा यात्रा
मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत अगला कार्यक्रम 14 अगस्त को होगा। इस दिन सुबह 8 बजे बरेली क्लब से भव्य तिरंगा यात्रा (वाहन रैली) निकलेगी। यात्रा गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, पटेल चौक, महादेव फ्लाईओवर, धर्मकांटा चौराहा, सेलेक्शन प्वॉइंट, शील चौराहा, बांके बिहारी मंदिर, केके हॉस्पिटल, आदिनाथ चौराहा और श्यामगंज होते हुए बरेली कॉलेज मैदान में संपन्न होगी।
15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को सुबह 10 बजे शहर के सभी प्रमुख चौराहों और गांधी उद्यान में सामूहिक राष्ट्रगान होगा। गांधी उद्यान में ध्वजारोहण भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट