Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती आज,शुभ मुहूर्त में कैसे करें पूजा अर्चना

6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आशीर्वाद मिलता है और संकटमोचन की कृपा से सभी संकट दूर हो जाते हैं.

इस उपाय से सभी परेशानियों का होगा बेड़ा पार

अगर आप लंबे समय किसी समस्या या परेशानी में घिरे हुए हैं. तो हनुमान जयंती के दिन आज 21 बार बजरंग बाण का पाठ कर लें. संकटमोचन हनुमान की कृपा से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

हनुमान जयंती पर करें 5 चीजों का दान

हनुमान जयंती के दिन जरुरतमंदो को लाल रंग के कपड़े, लाल फल जैसे सेब, गुड़, दीप दान और तुलसी का दान करना करना चाहिए. कहते हैं इससे बजरंगबली बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और मंगल के अशुभ प्रभाव में कमी आती है.

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की सही विधि

हनुमान जयंती पर आज सबसे पहले घर में बजरंगबली की प्रतिमा पर गंगाजल से अभिषेक करें. अब एक साफ वस्त्र से प्रतिमा को पोछें. सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी के चरणों में लगाएं और फिर प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक उन्हें चोला चढ़ाएं. जनेऊ, साफ वस्त्र पहनाएं.

 हनुमान जयंती और हनुमान जन्मोत्सव में क्या है अंतर

जयंती का मतलब होता है किसी ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन जो जीवित नहीं है. वहीं जन्मोत्सव का मतलब होता है जो व्यक्ति दुनिया में जीवित हो उसका जन्मदिन. इसलिए हम किसी को भी जन्मदिन की बधाई देते हैं तो शुभ जयंती नहीं बल्कि शुभ जन्मोत्सव कहते हैं,

इसलिए हनुमान जी के जन्मदिन की तिथि को भी जयंती नहीं बल्कि जन्मोत्सव कहना सही है. क्योंकि कहा जाता है कि भगवान हनुमान आज भी सशरीर इस धरती पर मौजूद हैं.

 हनुमान जन्मोत्सव पर नारियल का उपाय देगा चमत्कारी लाभ

हनुमान जयंती के दिन नारियल लेकर हनुमान मंदिर में जाएं और उसे अपने ऊपर से सात बार वारते हुए हनुमान जी के सामने फोड़ दें. इस उपाय को करने से आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

हनुमान जयंती पर वृषभ राशि वालों का जानें विशेष राशिफल

वृषभ राशि के जातको के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने कामों को जल्दबाजी में निपटाना होगा, लेकिन फिर भी आप अपनी आंख व कान खुले रखें.

माता जी  आपको यदि  कोई कार्य सौपें, तो उसमें ढील ना बरते. आप भविष्य के कुछ योजनाओं को  जीवन साथी से बातचीत किए बिना ही बना सकते हैं

हनुमान जयंती पर शाम को करें ये विशेष उपाय

हनुमान जयंती के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर जाएं और बजरंगबली को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं. साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि इससे धन लाभ मिलता है और शत्रु शांत होते हैं.

हनुमान जयंती पर मेष राशि वालों को होगा विशेष लाभ

हनुमान जयंती के दिन मेष राशि के जातक जिम्मेदारी से कार्य पूरे करेंगे. आपको नौकरी में यदि कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था तो हनुमान जी की कृपा से वह भी आज दूर होगी. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.

बजरंगबली को अर्पित करें ये चीजें

हनुमान जंयती के दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर उन्हें लेप लगाएं. ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और कुंडली में कई प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलती है. हनुमान जी को लाल रंग का फूल और गुड़हल का फूल अर्पित करने से आने वाले संकटों का नाश होता है.

संतान संबंधी समस्या दूर करने के उपाय

हनुमान जयंती के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें और गरीबों में बूंदी के लड्डू का प्रसाद के रूप में बांटें. मान्यता है कि आज के दिन ये उपाय करने से संतान संबंधी समस्या दूर हो सकती है.

भगवान हनुमान को क्यों कहा जाता है बजरंगबली?

पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी का शरीर व्रज के समान बलवान है, वे कंधे पर जनेऊ, सिर पर स्वर्ण मुकुट और हाथ में गदा धारण किए होते हैं. अत्यंत महाबली होने के कारण उन्हें बजरंगबली कहा जाता है. बजरंग का अर्थ है केसरी रंग और बली का अर्थ होता है शक्तिशाली या बलवान.

हनुमान जंयती पर करें शनि दोष से मुक्ति के उपाय

हनुमान जंयती के दिन शुभ मुहूर्त में सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करने से शनि दोष से राहत मिलती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा में काले तिल का तेल और नीले रंग के फूल का प्रयोग करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.

इस दिन काली गाय की सेवा करने से शनि देव की कृपा होती है. हनुमान जयंती के दिन सूर्यास्त के बाद शनि देव की पूजा करें. बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दूध-धूप आदि अर्पित करें. इसके बाद हाथ जोड़ कर शनि दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.

इस शुभ मुहूर्त में करें हनुमान जी की पूजा

हनुमान जयंती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक का था. इसके बाद आप दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट तक पूजा कर सकते हैं. वहीं शाम को पूजा का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 7 मिनट तक है.

हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय

मेष- रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करें और नौ कन्याओं को भोजन कराएं.
वृषभ- ऊँ नमों हनुमंत नमः मंत्र की एक माला जाप करें और बच्चों को मिष्ठान खिलाएं.
मिथुन- हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान मंदिर में 11 दीपक जलाएं.
कर्क- रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें और भिक्षुकों को भोजन कराएं.
सिंह- हनुमान अष्टक का पाठ करें और हनुमान मंदिर में ध्वजा अर्पित करें.
कन्या- सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और गाय को हरी घास खिलाएं.
तुला- बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें.
वृश्चिक- हनुमान चालीसा का पाठ करें और बन्दरों को मीठा रोट खिलाएं.
धनु- हनुमान कवच का पाठ करें और मंदिर में हनुमान चालीसा भेंट करें.
मकर- जय श्रीराम के मंत्र का 51 बार जाप करें और लड्डु का भोग लगाएं.
कुंभ- सुंदरकांड का पाठ करें और मछलियों को आटे की गोलियां डालें.
मीन- अयोध्याकांड का पाठ करें और घर के बुजुर्गा के नाम से वृद्धाश्रम में भोजन कराएं.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: