बरेली : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय एवं यूनानी मेडिकल कॉलेज के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण निगम को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय एवं यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में गति लाते हुए समयान्तर्गत कार्य को पूर्ण किया जाए
बरेली, 06 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज अटल आवासीय विद्यालय एवं यूनानी मेडिकल कॉलेज के सम्बन्ध में बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण निगम को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय एवं यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में गति लाते हुए समयान्तर्गत कार्य को पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उप श्रमायुक्त डॉ0 विजय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण निगम श्री संजीव कुमार, कार्यदायी संस्था सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन