रमज़ान व नवरात्र पर बरेली के सभी मोहल्लों में साफ़ सफ़ाई कराने की मांग

बरेली (अशोक गुप्ता )- जुमे की नमाज़ के बाद शहरभर की मस्जिदों में बाटा गया रमज़ान शरीफ़ का टाइम टेबल शिट

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय द्वारा इस बार व्रत और रोजे साथ-साथ रखे जाएंगे। क्योंकि चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। जबकि 3 अप्रैल से माह ए रमजान शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रविवार 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी,चांद की रात 2 अप्रैल को माह ए रमजान में चांद की रात 2 अप्रैल को मनाई जाने की उम्मीद है लेकिन, इसका एलान चांद दिखने के बाद ही होगा,अन्यथा 3 अप्रैल को चांद रात मानते हुए तरावीह होगी,अनुमान है कि 2 अप्रैल को चांद दिख जाएगा। इसके बाद एक महीने तक अकीदतमंद रोज़ा रखेंगे।

दोनों त्यौहार के मद्देनजर बरेली के सभी इलाकों में साफ़ सफाई,नाले नालियों की तलिझाड़ सफाई,सीवरलाइनो की सफाई,पेयजल की सुचारू व्यवस्था कराई जाये,जिन इलाकों में जलभराव होता है उन क्षेत्रों का सर्वे करवाकर व्यवस्थाओ को दुरूस्त रखा जाये, जहाँ जहाँ सड़के जर्जर हालत में है उनकी मरम्मत कराई जाए,जो डलावघर आबादी के क्षेत्रों में है उनका कूड़ा करकट प्रतिदिन उठवाया जाये,शहरभर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है,मच्छर मार दवाइयां छिड़काव किया जाये ताकि लोगों संक्रामण रोगों का शिकार होने से बच सके,मन्दिरो व मस्जिदों के आसपास जो भी स्ट्रीट लाइट ख़राब या बन्द पड़ी हुई है उनको दुरुस्त कराया जाये,वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड 80 तक मे सभी व्यवस्थाए त्यौहारो से पूर्व कराई जाये ताकि जनता को असुविधाओ का सामना न करना पड़े।

आज शहर की बड़ी छोटी मस्जिदों में रमज़ान टाइम टेबल शिट बाटी गई,जामा मस्जिद,मोती मस्जिद,नोमहला मस्जिद,मुफ़्ती आज़म हिन्द मस्जिद,आला हजरत मस्जिद,दादा मियाँ मस्जिद,लाल मस्जिद,नूरी रज़ा मस्जिद सहित नये व पुराने शहर की मस्जिद में बाद नमाज़े जुमा रमज़ान टाइम टेबल शिट जारी कर दी गई,जिसमें हाजी इमरान दूल्हा खान ने भी रमज़ान शरीफ़ की जंत्री बाटी, इसी तरह हाजी साकिब रज़ा खान,मोहम्मद शादाब,आसिम हुसैन क़ादरी,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी यासीन कुरैशी, मोहम्मद ऐजाज़,शान रज़ा,हाजी उवैस खान,मोहम्मद नाज़िम,अब्दुल हसीब,हाजी अब्बास नूरी,शिरोज़ सैफ कुरैशी आदि शामिल रहे।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि रमज़ान शरीफ का पहला रोज़ा बरेली में 14 घण्टे का होगा और 30 वां यानि आख़री रोज़ा 14 घण्टे 51 मिनट का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: