साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में तबला विषय पर कार्यशाला
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में तबला विषय के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसका विषय था क्लिष्ट लकारियाl मुख्य वक्ता डॉ शोभारानी कुदेशिया ने बहुत ही सुंदर ढंग से लायकारी जैसे कठिन विषय को सरल तरीके से छात्राओं के समक्ष स्पष्ट किया l
कार्यशाला में लगभग 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कार्यशाला का संयोजन डॉ दीपशिखा सिंह व सह संयोजन डॉ अंजू मिश्रा द्वारा किया गया l संपूर्ण कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा मल्होत्रा जी के निर्देशन में संपन्न हुई l कार्यशाला के आयोजन में डॉ शशि शुक्ला डॉक्टर ज्योति शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर डॉ प्रीति सिंह, डॉ आकांक्षा रस्तोगी ,डॉ सीमा गौतम ,डॉ प्रीति वर्मा आदि उपस्थित रहेl