दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत मामलें की सीबीआई जाँच को मंजूरी, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी

 दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामलें की सीबीआई जाँच को मंजूरी, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्र ने बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है. केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी. न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा हैकि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए. केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गई है.

*केस ट्रांसफर को लेकर तीन दिनों में सभी पक्ष दे जवाब*
न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दरअसल पटना में दर्ज केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. आपको बता दें कि 34वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला था.

*बिहार पुलिस ऑफिसर को कोरेंटिन करने से अच्छा संदेश नहीं गया*
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को कोरेंटिन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है. महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है. वहीं सुशांत के पिता ने कहा- महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है.

*अफसर को जबरिया क्वारंटाइन  पर, बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे के तेवर सख्त*
सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच होने के खबर के बाद एएनआई से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बीएमसी अब पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को कोरेंटिन से बाहर निकाले. मुंबई पुलिस ने जो किया है, वो पेशेवर व्यवहार नहीं है. हमारे ऑफिसर को इस प्रकार से रखा गया गया, जैसे वह कोई अपराधी हो. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती से संपर्क नहीं हो पाया है. वह अब तक फरार है. वह आगे नहीं आ रही है. हमें यह भी नहीं पता है कि वह मुंबई पुलिस के साथ संपर्क में है या नहीं.

राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: