दहेज की खातिर महिला की हत्या , परिजनों ने लगाया आरोप !
बरेली के थाना सुभाषनगर हरि रतन पुत्री मोनिका मिश्रा को रुपये 10 लाख नकद न देने पर उसके ससुरालियों द्वारा मारपीट कर जान से मार दिया ! मोनिका मिश्रा के पिता ने लगाया आरोप !
हरि रतन की पुत्री मोनिका मिश्रा का विवाह दिनाक 11 मई 2018 को रोहित शर्मा पुत्र श्री रामसेवक शर्मा निवासी ग्राम सिकरौडी थाना बिनावर जिला बदायूं के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया था ! मोनिका मिश्रा की शादी में दिये गये स्त्री धन से मोनिका मिश्रा का पति रोहित शर्मा , सास माधुरी शर्मा , ननद प्रियका शर्मा , जेठ राहुल शर्मा , जेठानी नैना शर्मा तथा ससुर रामसेवक शर्मा खुश नहीं थे , इसी कारण मोनिका मिश्रा को उपरोक्त लोग अक्सर मोनिका मिश्रा को एक प्लाट अपने मायके वालों से खरीदकर देने तथा रू 10 लाख नकद लाने के लिए’ मारते पीटते थे ! मोनिका मिश्रा ने मैके परिवार वालों को कई बार बताया ! अपनी पुत्री को सुखी जीवन बिताने के लिए अपने रिश्तेदारों तथा अपने पास से एक प्लाट खरीदने के लिए किसी तरह से पैसे इकठठे किये ,किन्तु फिर भी नवम्बर 2018 में मोनिका मिश्रा के पति रोहित शर्मा ने जबरन प्लाट के बैनामें में अपना भी नाम डलवा लिया ! फिर कुछ दिन बाद ही मोनिका मिश्रा के पति रोहित शर्मा तथा उपरोक्त सभी लोगों ने मोनिका मिश्रा के ऊपर 10 लाख रुपये नकद अपने मायके से लाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करना शुरू कर दिया । मोनिका मिश्रा ने जब 10 लाख रुपये अपने मायके से लाने में असमर्थता जतायी तो उपरोक्त सभी लोगों ने शारीरिक उत्पीडन किया तथा मारा पीटा ! आज दिनाक 27 दिसम्बर 2018 को सुबह 6 बजे को मोबाइल पर मोनिका मिश्रा के ससुर ने जानकारी दी कि मोनिका मिश्रा की हालत काफी खराब है और हम लोग मोनिका मिश्रा को इलाज के लिए रामगंगा अस्पताल बरेली लेकर पहुंच रहे हैं ! आप लोग अस्पताल में पहुंचे । मोनिका के परिवार वाले जैसे ही रामगंगा अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर साहब ने बताया कि मोनिका मिश्रा की मृत्यु हो चुकी है । उपरोक्त सभी लोगों ने मोनिका मिश्रा को 10 लाख रुपये नकद मायके से न लाने पर मारपीट कर जान से मार दिया !