Crime News- नाबालिग लड़की की हत्या कर पेड़ से लटकाया,परिजनों ने दुष्कर्म की बात कही !
मध्य प्रदेश(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- सीधी (मध्य प्रदेश)-एक समाचार पात्र के मुताबिक़ लड़की बीते सोमवार को सुबह 10 बजे अपने भाई को स्कूल पहुंचाने गई थी।
भाई को स्कूल छोड़कर वह कई घंटों बाद जब घर वापस नहीं आई तो उसके परिजनो ने उसे आसपास खोजबीन शुरू की । इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि उसकी जंगल में फांसी के फंदे पर लाश लटक रही है। परिजनों ने ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब लड़की स्कूल से वापस लौट रही थी उसी दौरान चार-पांच युवक पल्सर बाइक से वही चक्कर लगा रहे थे और फिर उसे किडनैप कर जंगल ले गए जहां सामूहिक दुराचार किया, सिगरेट से दागा और फिर मारकर पेड़ पर लटका दिया है। घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो मौक़े पर पुलिस के साथ अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई। इस दौरान मौक़ा मुआयना करने में शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम तो नहीं कराया गया किन्तु अगले दिन को पोस्टमार्टम किया गया । बताया जाता है कि नाबालिग की मौत के मामले में चाचा ने अपने लिखित रिपोर्ट में पुलिस को किडनैप करने, दागे जाने और दुराचार का जहां ज़िक्र नहीं किया था लेकिन गांव पहुंचने के बाद उन्होंने अपने आरोप बदल दिए । पुलिस उक्त मामले को आत्महत्या का प्रकरण बता रही है !