सीएचसी अवैध कटान प्रकरण में सांसद ने सीएमओ को लगाई कड़ी फटकार
बहराइच।मिहींपुरवा विकास खण्ड परिसर से सटे स्वास्थ्य विभाग के परिसर में लगे बेशकीमती अवैध रुप से काटे गये पांच सागौन के पेड़ों का चिरान मिहीपुरवा सीएससी के इंचार्ज डा राम नारायन वर्मा के सरकारी आवास से वन विभाग ने बरामद कर वन रेंज केस दर्ज किया था।
डॉक्टर के फरार होने के कारण नोटिस तामील नही हो पायी थी। कल वन विभाग को सूचना मिली कि डॉक्टर राम नारायन वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा में मौजूद है तो वन विभाग ने नोटिस भेज कर तीन दिन में जबाब मांगा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा रामनरायण वर्मा के द्वारा परिसर में लगे सरकारी सागौन के पेड़ो को कटवा कर चिरान करा अपने सरकारी आवास में डम्प कर लिया गया था। जिसको वन विभाग द्वारा बरामद किये जाने के मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच को फोन कर डा.राम नारायन वर्मा के द्वारा अस्पताल के आवासीय परिसर में लगे पांच पेड़ो को अवैध रूप से कटवाने के सम्बन्ध में पूंछा कि अभी तक सरकारी पेंडो के काटने का मुकदमा पंजीकृत क्यों नही कराया गया है और सीएमओ को कडी फटकार लगाई तथा इसकी शिकायत शासन में करने की बात कही है जबकी डॉक्टर अभी मामले को रफा दफा करने की जुगत में लगें हैं।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !