बाल दिवस धर्म के सच्चे सपूतों को समर्पित हो: अमित भारद्वाज

बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा आर्य समाज अनाथालय में बाल दिवस अलग तरीके से मनाया गया। सर्वप्रथम अनाथ बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई उसके बाद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा हवन करके शहीद हुए गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि गुरु साहब के चारों साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, फ़तेह सिंह की शहीदी भारत देश की अतुल्य गरिमा और संस्कृति का प्रतीक है। इतिहास गवाह है कि छोटे साहिबजादों को सरहंद के नवाब वजीर खाँ ने अपने दरबार में बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए कई प्रकार के लालच एवं धमकियाँ दीं पर बदले में दोनों साहिबजादो ने जवाब दिया, ‘हम अकाल पुर्ख (परमात्मा) और अपने गुरु पिताजी के आगे ही सिर झुका‍ते हैं, किसी और को सलाम नहीं करते। हमारी लड़ाई अन्याय, अधर्म एवं जुल्म के खिलाफ है। हम तुम्हारे इस जुल्म के खिलाफ प्राण दे देंगे लेकिन झुकेंगे नहीं।’ अत: वजीर खाँ ने इस ज़बाब से नाराज़ होकर उन्हें जिंदा दीवारों में चुनवा दिया।


हमारा संगठन ऐसी शहादत को कोटि कोटि नमन करता है और माननीय प्रधानमंत्री जी से अपील करता है कि भारत मे बाल दिवस को इन चार साहिबजादों के नाम पर बलिदान दिवस के रूप में मनाना चाहिए।

सचिव सौरभ शर्मा ने कहा की राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत सरकार से माँग करता है कि अगर बाल दिवस मनाना है तो गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों के नाम पर मनाएं आरजेवाईएस ग्रुप पिछले कई वर्षो से यही मांग करता आ रहा है और सभी देशवासियों से निवेदन करता है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।

कार्यक्रम में शामिल अन्य सदस्यों में जीतू देवनानी, सरदार हरमीत सिंह, हरजीत लाली, रचित अग्रवाल, आशीष मौर्य, गोविंद टिकयानी, सचिन भारतीय,विमल भारद्वाज , वीर सक्सेना , हर्ष सहानी , अजय चंद्रा, विशाल मेहरोत्रा, आशुतोष शर्मा, शरद शर्मा, तथा मातृ शक्ति में गीता गोस्वामी, नीमा भंडारी, सुरक्षा रस्तोगी, प्रियंका मिश्रा,तजेंद्र कौर , दिव्या गुप्ता, गीता दोहरे, प्रिया कश्यप आदि उपस्थित रहे।

 

 

बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: