Bareilly News : आंखों का इलाज करने वाले आईनोवा हास्पिटल पर गंभीर आरोप
आईनोवा हास्पिटल पर लगे एक्सपायर दवाई देने समेत गंभीर आरोप
बरेली। आंखों का इलाज करने वाले आईनोवा हास्पिटल पर आंख के मरीज ने गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायतकर्ता का आरोप है उसे आंख में डालने के लिए एक्सपायर दवाई के दी गई।
साहूकारा निवासी संजय मेहरोत्रा द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाये गये हैं कि उन्होंने अपनी आंख के मोतियाबिंद का आपरेशन आईनोवा हास्पिटल में डाक्टर कपिल अग्रवाल से कराया था।
आरोप है कि आपरेशन के बाद उन्हें दूर का देखने में परेशानी हुई। जिसकी शिकायत उन्होने डाक्टर कपिल अग्रवाल से की, उन्होंने ने 24 जनवरी को अपने ही अस्पताल में दिल्ली से आने वाले डाक्टर भानू सिंह को दिखाया।
डाक्टर भानू ने आंख में डालने के लिये ड्राप लिखे जिनमें एक ड्राप एक्सपायर था। आरोप है कि गलत उपचार और दवाई की वजह से दूर का देखने में परेशानी हो रही है।
शिकायत में शिकायतकर्ता ने इस बात का भी जिक्र किया है कि डॉक्टर कपिल अग्रवाल ने उससे लेंस डालते वक्त कहा था कि उसे अब देखने के लिए चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लेकिन उसे कम दिख रहा है डॉक्टर कपिल अग्रवाल ने उसके साथ झूठ बोलकर धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता ने डाक्टर की डिग्री और मेडिकल स्टोर का लाईसेंस निरस्त करने की मांग की है
अन्य डाक्टरों की रिपोर्ट में अन्तर
शिकायकर्ता का आरोप है कि आपरेशन के बाद उन्होंने दो अन्य डाक्टरों को अपनी आंख दिखाई। दोनों डाक्टरों का बिजन लगभग एक जैसा है। जबकि डाक्टर कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट दोनों डाक्टरों से भिन्न है।
झूठ वोल रहा शिकायतकर्ता
डाक्टर कपिल अग्रवाल का कहना है कि झूठी शिकायत की जा रही है। उन्हें पूरा दिखाई दे रहा है, आपरेशन में कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई है। फार्मेसी से जरूर धोखे से एक एक्सपायर ड्राप उनके पास चला गया था, जिसे अगले दिन बदलवा दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन