लखनऊ निगोहां दबंगों ने खेत जा रहे दम्पत्ति से की अभद्रता
दबंगों ने खेत जा रहे दम्पत्ति से की अभद्रता

निगोहां , लखनऊ । निगोहां थाना क्षेत्र के नटौली गांव के निवासी पति-पत्नी अपने खेत जा रहे थे तभी गांव के तीन दबंगों ने मिलकर कर एक बाग के पास रोक कर गाली गलौज करते हुए की मारपीट , पीड़ित ने निगोहां थाना में पहुंच कर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
निगोहा थाना क्षेत्र के नटौली गांव निवासी रामविलास ने बताया कि वह शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी आशा के साथ अपने खेतों में जा रहा था तभी गांव की एक बगिया के पास मायाराम व आंशू सहित सोनू सिंह ने मिलकर मुझे रोक लिया और हम लोगों से गाली गलौज करते हुए मेरी पत्नी से अभद्रता करने लगे साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फराह हो गये । थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रजत सिहं आल राईट न्यूज़ लखनऊ